ब्रिसबेन: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट ब्रिसबेन (Brisbane) के गाबा मैदान में खेला जा रहा है. चौथा दिन का खेल जारी है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 89-1
शार्दुल ने लिया दिन का पहला विकेट
देर से ही सही टीम इंडिया ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट चटका लिया है. शार्दुल ठाकुर ने मार्कस हैरिस को 5 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
चौथे दिन का खेल शुरू
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है और वो टीम इंडिया से 54 रन आगे हैं. चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरी पारी 21-0 के स्कोर से आगे बढ़ाई है.
पहली पारी में भारत ने बनाए 336 रन
तीसरे दिन भारतीय टीम के लिए शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर की साझेदारी किसी जीवनदान से कम नहीं साबित हुई. इन दोनों खिलाड़ियों की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 336 रन बनाए.
पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के 369 रन
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चौथे टेस्ट में अपनी पकड़ बना ली. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 369 रन बनाए.
भारत की प्लेइंग XI: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड.
मैदान: गाबा, ब्रिसबेन
source https://www.hindinewslatest.in/sports/ind-vs-aus-brisbane-test-day-4-live-%e0%a4%91%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%aa/
टिप्पणी पोस्ट करें
टिप्पणी पोस्ट करें